पंचकल्याणक महामहोत्सव 23 से 29 नवम्बर तक
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में सोनागिर में होने वाले पंचकल्याणक महामहोत्सव 23 नवम्बर 2017 से 29 नवम्बर 2017 की तैयारियों के संबध में प्रशानिक बैठक का आयोजन किया। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, नायव तहसीलदार बडौनी श्री नीतेश भार्गव, पंचकल्याणक के अध्यक्ष श्री बीरेन्द्र जैन, पंच कल्याणक मंत्री श्री ज्ञानचंद्र जैन, श्री संदीप जैन, बालचंद्र जैन, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई, पीडब्लूडी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रशानिक अधिकारियों को पृथक जिम्मेदारियां सौपी। उन्होने प्रशानिक व्यवस्था की नायाव तहसीलदार बडौनी श्री नीतेश भार्गव प्रभारी बनाया है। बैठक में एसडीओपी श्री आरसी भोज को सोनागिर तिराहा, बरगांय तिराहा, रेल्वे सोनागिर पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात करने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही सिद्व पर्वत क्षेत्र पर पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी। पीडब्लूडी को सोनागर तक सडक को ठीक करने तथा सोनागिर रेस्ट हाउस में आवश्यक व्यवस्थाऐं करने के निर्देश दिए है। पीएचई विभाग को पेयजल एवं पुराने खराब हेण्डपंप को ठीक करने की जिम्मेदारी सौपी। नगर पालिका दतिया एवं नगर पंचायत बडौनी को स्वच्छता वाहन एवं साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टर्स एवं नर्स की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई।