समाज सेवी श्रीमती नीलम दुबे एवं रेडक्रास सोसायटी के सचिव डाॅ. एच.एल. कसेरा ने देहदान का पंजीयन पत्र भरा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि आज दिनांक 05 जनवरी 2018 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में समाज सेवी श्रीमती नीलम दुबे एवं रेडक्रास सोसायटी के सचिव डाॅ. एच.एल. कसेरा द्वारा देहदान का पंजीयन पत्र भरा गया। श्रीमति नीलम दुबे ने बताया कि वे बचपन से ही देहदान की इच्छुक थीं क्योंकि दान तो हम सभी अपने जीवन में करते हैं किन्तु मृत्यु के बाद जो उपयोग में आ सके ऐसे दान में देहदान की गणना की जाती है और जो समाज के लिये बहुउपयोगी है। डाॅ. एच.एल. कसेरा ने समाज को अंगदान महादान के अभियान से सभी को जोड़ने एवं समाज में इस संबंध में व्याप्त भ्रांतियों के निराकरण हेतु व्यापक रूप से जन सामान्य में देहदान के संकल्प को अंगीकार करने की बात कही।
डाॅ. प्रदीप मोजेस ने अंग प्रत्यारोपण नवजीवन की पहल, मेरा जीवन मेरे बाद दधीचि अभियान को व्यापक रूप से जिले में प्रसारित करने एवं इस क्षेत्र में सकारात्मक सहयोग कर आगामी रणनीति बनाकर संयोजन के कार्य हेतु स्वेच्छिक रूप से कार्यालय में उपस्थित हुये डाॅ. अरूण जयसिंहपुरे अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी को अभियान के कोआॅर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौंपी। डाॅ. जयसिंहपुरे ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में चिकित्सकोें एवं अन्य व्यक्तियों के देहदान पंजीयन पत्र नाटो द्वारा निर्धारित प्रपत्र में भरवाये गये हैं। जिन चिकित्सकों एवं अन्य व्यक्तियों ने देहदान पंजीयन पत्र भरे हैं उनके नाम इस प्रकार हैंः- डाॅ. योगेश पंडाग्रे, डाॅ. मनीष लश्करे, डाॅ. अशोक मूले, डाॅ. पुनीत श्रीवास्तव, डाॅ. उदय चकोटिया, डाॅ. अरविंद पद्माकर, डाॅ. ब्रजेश वामनकर, डाॅ. नीलेश बोड़खे (मुलताई), डाॅ. आशीष महाजन, डाॅ. विनयसिंह चैहान, डाॅ. नीलम शुक्ला (भीमपुर), डाॅ. नरेश गोरिया, डाॅ. सी.के. मानकर, डाॅ. गौरव दीवान, डाॅ. निकलेश चढ़ोकार, डाॅ. सुमित मदरेले, डाॅ. सुनिल महाले, डाॅ. संदीप लोनारे, डाॅ. परवत बारस्कर, डाॅ. प्रनील पंवार, डाॅ. रंजीत सिंह (मुलताई), डाॅ. कमलेश पारधे, डाॅ. सुनिल पंवार, डाॅ. एस. दास, श्री राजेश आहूजा, श्री दीपक सलूजा, श्री संजय अनुरागी एवं श्री अरूण उच्चसरे। डाॅ. प्रदीप मोजेस ने कहा कि इस दधीचि अभियान से संपूर्ण बैतूल को जुड़ने की आवश्यकता है, इसे एक नवचेतना के रूप में प्रसारित कर समाज को बहुमूल्य योगदान प्रदान करने की हम सब की महती जिम्मेदारी है।