न पा अध्यक्ष भारती ने श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित कर शुभकामनाएं दी
सारनी – नगर पालिका सारनी अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती द्वारा सारनी से भोपाली मेले जाने वाले मार्ग पर ग्राम बाकुड़ – भोपाली जोड़ के पास स्टाल लगा कर मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को महाशिव रात्रि की शुभकामनाएं दी एवं प्रसादी का वितरण किया ।
इस अवसर पर श्री तिरुपति एरोलु जी,श्री महेन्द्र भारती जी, श्री मानिकराव धोटे जी,श्री हरीश पाल जी,भूषण कान्ति जी, राजेश चौरे जी,नितिन राजपूत जी,नरेंद्र वाड़ीवा ,राहुल पाटिल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे!