बिना लक्ष्य निर्धारण और कड़ी मेहनत के सफलता प्राप्त नहीं होती – किशोरी वरकड़े
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल – जनपद पंचायत छत्तरपुर में पंचायत के शासकीय कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। युवा छात्र संघ के नेता मुकेश धुर्वे ने बताया की ग्राम के सभी शासकीय कर्मचारी गांव को शिक्षित करने की पहल प्रारंभ कर दी है। जो छात्र बाहर शहरो में जाकर कोचिंग नही पढ़ सकते है उनके लिए स्थानीय स्तर पर कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी, साथ ही पहली से बारहवी तक के छात्रो के लिए कंप्यूटर शिक्षा के लिए कंप्यूटर भी दिया जायेगा। इस अवसर पर गांव के फारेस्ट विभाग में पदस्थ किशोरी वरकडे ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा की बिना लक्ष्य निर्धारण के सफलता प्राप्त नही की जा सकती है, सिमित सुविधाओ में सफलता के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है।असफलता से निराश न होकर उससे प्रेरित होकर निरन्तर मेहनत करनी चाहिए। वही युवा समाजसेवी सुनिल सरयाम ने कहा की प्रत्येक घर के सदस्य को शिक्षित कर ही गांव का विकास संभव है। शिक्षित वर्ग से ही सम्पन समाज का निर्माण होगा जो की आर्थिक, शैक्षिणिक, आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक दृष्टी से मजबूत होगा। गाँव में आज भी कई कुप्रथाएँ प्रचलित है जो इस दौर में एक विकाशील गांव के लिए बाधक है। आज काफी गांव नशे की चपेट में है इसके लिए हम सभी को जागरूक होक्रर ठोस कदम इस ओर उठाना चाहिए। बैठक में युवाओ ने गांव की समस्याओ को प्रमुखता से बताया व इस पर सभी ने अपनी राय दी है। इस अवसर पर गांव के उपसरपंच देवकराम काकोडिया, विजय सरयाम, दिनेश सरयाम, सोहबत धुर्वे, दयाल सरयाम , इंद्रकुमार, मनोज,चन्द्रकला, विजेता, ललीता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।