scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Bhopal

सरपंच के साथ पकड़ाई गर्ल फ्रेंड पत्नी ने बीच बाजार कर दी धुनाई वीडियो वायरल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

इंटरनेट सोशल मीडिया जो ना कराये कम है। अब सोशल मीडिया पर एक पत्नी का आक्रामक रूप सामने आया है। जिसमे कार से जाते सरपंच और उसकी गर्ल फ्रेंड को पत्नी ने पकड़ लिया और फिर रास्ते में ही करदी गर्ल फ्रेंड मैडम की धुनाई। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो उज्जैन के पास का बताया जा रहा है।

जिसमे कार में खामोश बैठा युवक सरपंच है। और पीटने वाली महिला सरपंच पत्नी है। और मार खाने वाली मैडम गर्लफ्रेंड। बताया जा रहा है की रात भर घर से गायब सरपंच को ढूंढती पत्नी पंहुच गई थी मौके पे जहाँ होटल से दोनों निकल रहे थे। और फिर जो हुआ आपके  सामने है। 

वीडियो वायरल है सही गलत का फैसला पुलिस करेगी