scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आमजन अपनी समग्र आईडी एवं आधार कार्ड से ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से कराएं

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

 शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं शासकीय कार्यों का लाभ लेने के लिये सभी खाताधारकभूमि स्वामियोंप्लॉट-भूखण्डमकान मालिकों जिनके नाम खसरा रिकार्ड में दर्ज हैं उन्हें अपने-अपने भू-खण्ड एवं कृषि भूमियों का समग्र आई.डी. एवं आधार कार्ड से ईकेवाईसी कराना आवश्यक है। अगर आप अपनी भूमियों की हेरा-फेरी एवं जमीन संबंधी गड़बड़ियों से बचना चाहते और अपने भूखण्डमकानदुकान कृषि भूमि को सुरक्षित रखना चाहते हो तो आप सभी अपने नजदीकी सीएससी कंप्यूटर सेंटर पर जाकर अपनी-अपनी कृषि भूमियोंभूखण्डोंप्लाट एवं मकानो की ईकेवाईसी अवश्य कराएं और शासन की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं और होने वाली धोखाधड़ी तथा असुविधा से बच सकते हैं। ईकेवाईसी के लिए अपने साथ समग्र आई.डी,  आधार कार्ड,  जन्म तिथि से संबंधित कोई भी दस्तावेज,  मोबाईल नम्बर,  खसरा नकल साथ में लें जाएं और अतिशीघ्र केवाईसी करवाएँ।

कैसे करें ईकेवाईसी

       मोबाईल तथा कम्प्यूटर से ईकेवाईसी करने के लिए samagra.gov.in पर लॉगईन करें। इसके पश्चात समग्र पोर्टल पर क्लिक करें राजस्व महाअभियान अंतर्गत ईकेवाईसी समग्र आईडी प्रविष्टि करें पंजीकृत मोबाइल से प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद भूमि संबंधी जानकारी जैसे जिला,  तहसील,  ग्राम,  खसरा नंबर प्रविष्ट करें तथा नाम सिलेक्ट करें आधार ओटीपी  दर्ज करें। इसके बाद आपका ईकेवाईसी हो जाएगा।

GTM Kit Event Inspector: