scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

3, 6 एवं 7 सितंबर को बंद रहेगा मांस, मटन, मछली क्रय-विक्रय

Scn News India

vdcv

भारती भूमरकर 

*3, 6 एवं 7 सितंबर को बंद रहेगा मांस, मटन, मछली क्रय-विक्रय*

सारनी। डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी एवं पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन को लेकर राज्य शासन ने मांस, मटन, मछली के क्रय-विक्रय को प्रतिबंधित किया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि 3 सितंबर 2025 बुधवार को डोल ग्यारस, 6 सितंबर 2025 शनिवार को अनंत चतुर्दशी एवं 7 सितंबर 2025 रविवार को पर्यूषण पर्व का अंतिम दिन होने के कारण समस्त पशुवध गृह, मांस, मटन, मछली का क्रय-विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश की अव्हेलना किए जाने पर अनुशनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार की होगी।