
किरण ढढोरिया
- ध्वज पूजन के साथ बाबा मठारदेव मेले का औपचारिक समापन, व्यापारियों और सहयोगियों को किया पुरस्कृत
- समापन पर आदिवासी लोक नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम, अगले साल भी बेहतर सुविधा देने का वादा
सारनी। श्री श्री 1008 बाबा मठारदेव मेले का गुरुवार 22 जनवरी को औपचारिक समापन कर दिया गया। बाबा मठारदेव के ध्वज का पूजन कर उसे शिखर मंदिर में चढ़ाया गया। इस अवसर पर मेले में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया।
बाबा मठारदेव का मेला प्रतिवर्ष 12 से 22 जनवरी तक आयोजित किया जाता है। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा मेले में विभिन्न व्यवस्थाएं की जाती हैं। गुरुवार 22 जनवरी को नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा मेले का औपचारिक समापन किया गया।

इससे पहले एमजीएम स्कूल के बच्चों ने समापन अवसर पर मंच पर आदिवासी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम हुए। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पावर विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, पार्षद दशरथ सिंह जाट, नेता प्रतिपक्ष आनंद पिंटिश नागले, बेबी बिझाड़े, प्रवीण सोनी, अजबराव धोटे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम किशोर चौहान की उपस्थिति में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया।
सभी व्यापारी, पुलिस, सुरक्षा, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूसीएल, नगर पालिका समेत अन्य विभागों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात पूजन का कार्यक्रम हुआ। बाबा मठारदेव एवं शिवजी की आरती की गई। ध्वज को उतारकर पूजन किया गया। ध्वज को शिखर मंदिर भेजा गया। इस अवसर पर मेला आयोजन में सहयोग करने पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने सभी का आभार माना। उन्होंने कहा कि मेले का स्वरूप लगातार बढ़ रहा है। आगामी वर्ष में और ज्यादा सुविधाएं दी जाएगी। संचालन सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार ने किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने सफल मेला संचालन पर सभी का आभार माना। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष जगदीश पावर ने व्यक्त किया।




