बेटा मै वहीँ बाई (आया) हूँ जिसने ….. सुनते मंत्रीजी ही हुए भावुक वृद्ध महिला को लगा लिया गले
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
स्कूल चले हम कार्यक्रम में पुरानी यादों को लेकर मंत्री जी के छलके आंसू…
झल्लार,विजयग्राम, बासनेर खुर्द ,बासनेर कलां व भैंसदेही नगर सहित जगह-जगह हुआ मंत्री एवं विधायक का भव्य स्वागत।
भैंसदेही:- भैंसदेही विधायक महेंद्रसिंह चौहान के साथ स्कूल चले हम कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल विजयग्राम एवं शासकीय प्राथमिक शाला बासनेर खुर्द में पूर्व छात्र की हैसियत से पधारे मोदी सरकार के लोकप्रिय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके अपनी जन्म स्थली बासनेर खुर्द में भाषण देते वक्त उस समय भावुक हो गए जब ग्राम की एक बुजुर्ग महिला (आया) ने मंच पर आकर उनका स्वागत सत्कार किया तथा सिर पर हाथ फेरकर दुलार करते हुए बताया कि बेटा मैं वहीं बाई (आया) हूं जिन्होंने तुम्हारी डिलेवरी करवाई थी और आज तुम्हे मंत्री के रूप में देखकर मेरा जीवन धन्य हो गया … ईतना सुनते ही मंत्री दुर्गादास उईके ने उन्हे गले से लगा लिया और देखते ही देखते मंत्री जी की आंखो से खुशी के आंसू छलक पड़े । मंत्री जी ने अपने गमछे से अपने आंसूओं को पोंछने का प्रयास किया। उनका गला अचानक रुंध गया ।यह दृश्य देखते ही कार्यक्रम में कुछ क्षण के लिए सन्नाटा छा गया। बाद में मंत्री जी ने उक्त महिला को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया।
यहां यह उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार में हाल ही में जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री के पद पर नियुक्त क्षेत्रीय सांसद श्री दुर्गादास उईके का जन्म ग्राम बासनेरखुर्द में हुआ था तथा उनकी प्रारंभिक शिक्षा बासनेर खुर्द एवं विजयग्राम के स्कूल में हुई थी जहां उन्हें पूर्व छात्र की हैसियत से स्कूल चले हम कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। उनकी धर्मपत्नी व बहन भी उनके साथ थे । विजयग्राम पहुंचते ही भाजपा नेता वासुदेव धोटे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्राम वासियों ने ढोल ढमाकों एवं पुष्पहार के साथ मंत्री एवं विधायक का भव्य स्वागत किया । स्कूल पहुंचते ही मंत्री जी ने सबसे पहले जिस भवन में बैठकर वे पढ़ाई किया करते थे उस पुराने स्कूल भवन को माथा टेककर नमन किया तथा साथ में मौजूद विधायक महेंद्र सिंह चौहान को अवगत कराया कि मैं इसी कक्ष में बैठकर विद्या अध्ययन किया करता था इस दौरान उन्होंने अपने गुरुओं को भी याद किया।
विजयग्राम विद्यालय पहुंचने पर सहायक आयुक्त श्रीमती शिल्पा जैन, डीईओं श्री कुशवाह, योजना अधिकारी सुबोध शर्मा ,सीईओं जितेन्द्र सिंह ठाकुर ,बीईओं जीसी सिंह एवं प्रभारी प्राचार्य शाहिन खान के नेतृत्व में शाला स्टाफ ने मंत्री एवं विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मंत्री एवं विधायक ने विद्यालय प्रवेशोत्सव के तहत विद्यार्थियों को तिलक लगाकर प्रवेश कराया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। मंत्री और विधायक ने विजयग्राम छात्रावास का भी अवलोकन किया जहां छात्रावास अधीक्षक रमेश धोटे एवं स्टाफ ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। बासनेर खुर्द में भी मंत्री और विधायक का विद्यालय स्टॉफ एवं स्थानीय कार्यकर्ताओ नें भव्य स्वागत किया। दोनों ही जगह मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय में बिताएं अपने छात्र जीवन के पुराने पलो का जिक्र करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के अनेक संस्मरण साझा कर पुरानी यादे ताजा की।
कार्यक्रम में दर्शक दिर्घा में बैठे अपने पुराने साथियों के नामो का उल्लेख करते हुए मंत्री जी ने विद्यालय में उनके साथ बिताए समय को अनमोल बताया। विद्यार्थियो से संवाद करते हुए उन्हे संस्कारो का महत्व बताते हुए मंत्री जी ने विद्यार्थियों से हमेशा अनुशासित एवं सुसंस्कारित बने रहने का आव्हान किया। मंत्री जी ने कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं वह हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद का परिणाम है । मैं अपने सांसद और मंत्री का पद क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं की सेवा में समर्पित करता हूं । हम सब मिलकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र के लाडले विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने लोकप्रिय सांसद दुर्गादास उईके जी को मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार जताया।विधायक श्री चौहान ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस ने बैतूल जिले को मंत्री जरूर दिए लेकिन विकास के नाम पर उन्होंने कुछ भी नहीं किया बल्कि वे अपने स्वयं के विकास में जरूर जुटे रहे । विधायक श्री चौहान ने आश्वस्त किया कि मंत्री जी के साथ मिलकर वे क्षेत्र के विकास में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। डबल इंजन की सरकार विकास और उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
विजयग्राम एवं बासनेर खुर्द के विद्यालयीन शासकीय कार्यक्रम में मंत्री एवं विधायक के साथ क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर, विधानसभा संयोजक अनिल सिंह ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर, आदिवासी नेता सुनील भलावी, पूर्व मंडलध्यक्ष वासुदेव धोटे,सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े,भाजपा नेता कैलाश शिवहरे, धनराज साहू, मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे,जनपद अध्यक्ष श्रीमती यशवंती संजय धुर्वे,मनीष राठौर, प्रहलाद देशमुख, नेक कुमार सावरकर ,दादूराव पाटनकर ,लालाराम साहू ,संजू चिल्हाटे, विनोद कनाठे,अनुराग सोनी,राजकुमार बोडखे, कालू डोंगरे ,रमेश गीद, दिनेश चिल्हाटे,जयदेव लिखितकर ,गुलाब चढोकार, दिलीप लिखितकर ,दिनेश सोनारे,दशरथ आर्य , निलेश ठाकुर, बाबूलाल राठौर ,प्रदीप धुले,राजा घोड़की,राजू कुम्भारे, रघुनाथ बारस्कर, संतोष धाड़से,आनंदराव धाड़से सहित अन्य जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद थे। जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर ने आभार जताया। मंच का संचालन भाजपा महामंत्री धनराज साहू व योगेश सोनी ने किया। तत्पश्चात मंत्री एवं विधायक भैंसदेही नगर पहुंचे जहां पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष केसर लोखंडे के नेतृत्व में बाजार चौक में आयोजित स्वागत- समारोह में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से पधारे सभी पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं व नगरवासियों ने मंत्री एवं विधायक का भव्य स्वागत किया ।