बालक छात्रावास की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 5 सितंबर निर्धारित
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास हमलापुर बैतूल में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय एवं बालक छात्रावास हमलापुर से आवेदन प्राप्त कर सकते है।
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सहायक संचालक ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास हमलापुर बैतूल में 100 सीटों के विरूद्ध 35 रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। पूर्व में रिक्त सीटों पर प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक थी। रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए न्यूनतम आवेदन प्राप्त हुए है। बालक छात्रावास हमलापुर में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 5 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक पात्र विद्यार्थी पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय एवं बालक छात्रावास हमलापुर से आवेदन प्राप्त कर सकेंगे।