scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आयुष विभाग का निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर संपन्न

Scn News India

विशाल भौरासे 

बैतूल।आयुष विभाग बैतूल द्वारा दिनांक 05/9/24 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर पाढर में निशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिथि जनप्रतिनिधि गैलेंद्र राठौर सुनील राय , राजेश परते ,मंडल अध्यक्ष,चंद्रशेखर राठौर सरपंच अमित कुमरे उपसरपंच श्रीमती शांता राठौर, भूतपूर्व उपसरपंच प्रमोद दुपारे के आतिथ्य में संपन्न किया गया। शिविर मे डॉ. विजय तांडिलकर, डॉ. ललिता धाकड़ एवम पदस्थ स्टॉफ ने चिकित्सा सेवायें दी।डॉ. विजय तांडिलकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाढर में आयोजित शिविर में कुल 128 लाभार्थियों का उपचार किया गया।और मरीजों को एनीमिया संक्रमण से प्रति जागरुक किया गया।

GTM Kit Event Inspector: