राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इन्दौर की मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2021 के माध्यम से चयनित निम्नलिखित उम्मीदवारों को दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर मध्यप्रदेश राज्य नगरीय प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी “ख” श्रेणी के पद पर सातवें वेतनमान रूपये 56100–177500 (लेवल – 12 ) में निर्धारित भत्तों पर कार्यग्रहण करने के दिनांक से नियुक्त करते हुये उनके नाम के समक्ष दशाई गई निकाय में पदस्थ किया गया है:-