अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
नीता वराठे
बैतूल -अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने मंगलवार को जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 122 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद, एसडीएम श्री राजीव कहार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत चोहटापोपटी निवासी किशोरी द्वारा गांव के दबंग लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने के आवेदन पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश प्रदान किए। जनपद पंचायत आमला की ग्राम पंचायत इटावा निवासी मुकेश पंडोले ने पशु शेड निर्माण के बाद सामग्री की राशि दिलाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत आमला के संबंधित अधिकारी को उक्त भुगतान नियमानुसार किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुलताई निवासी सरस्वती बारंगे के नजूल पट्टा प्रदाय किए जाने के आवेदन पर संयुक्त कलेक्टर श्री अहमद ने संबंधित अधिकारी को तत्काल नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।