विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से भाजपा बगडोना मंडल को मिली सड़कों की स्वीकृति
भारती भूमरकर
- विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से भाजपा बगडोना मंडल को मिली सड़कों की स्वीकृति
- ग्राम केरिया से भोपाली, छुरी से मयावनी, माथनी से डुलारा और जाजबोडी से डुलारा में 16 करोड़ 29 लाख की लागत से होगा सड़क निर्माण कार्य
- भोपाली मंदिर में सड़क निर्माण से सुगम और सुरक्षित यात्रा होगी सुनिश्चित
बैतूल। भाजपा बगडोना मंडल को क्षेत्रीय विकास के तहत एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के अथक प्रयासों से मंडल की प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए शासकीय स्वीकृति मिल गई है। इस निर्णय से जहां ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा, वहीं श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को आवागमन में आने वाली कठिनाइयों से भी राहत मिलेगी।
स्वीकृति प्राप्त सड़कों में केरिया से भोपाली 2 किलोमीटर, छुरी से मयावनी 2.4 किलोमीटर, माथनी से डुलारा 3 किलोमीटर और जाजबोडी से डुलारा 2 किलोमीटर मार्ग शामिल हैं। स्वीकृत सड़कों का 16 करोड़ 29 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों का निर्माण लंबे समय से ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की प्राथमिक मांग रही है। खासकर छोटा महादेव भोपाली मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को खस्ताहाल सड़कों की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इन सड़कों के निर्माण से भोपाली मंदिर में सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी।
भाजपा बगडोना मंडल अध्यक्ष दीपक पटेल ने इस स्वीकृति को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के समर्पण और क्षेत्र के प्रति उनके लगाव का परिणाम है। उन्होंने कहा, छोटा महादेव भोपाली मंदिर के विकास और क्षेत्रीय सड़कों के निर्माण को लेकर विधायक ने जो प्रयास किए, वह सराहनीय हैं। इससे ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। पूरे मंडल की ओर से हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।
—-सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में होगी सुविधा—
इस स्वीकृति से क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलने की उम्मीद है। स्थानीय निवासियों ने भी विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह निर्णय लंबे समय से प्रतीक्षित मांग को पूरा करने वाला है। सड़कों के निर्माण से न केवल यातायात सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि ग्रामीण इलाकों में विकास की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्रीय जनता से किया गया वादा पूरा करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सड़कों की स्वीकृति नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को जल्द इसका लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे विधायक की बड़ी सफलता बताया। ग्रामीणों ने कहा कि यह स्वीकृति गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने और विकास की नई राह खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।