डीपीसी द्वारा मूल्यांकन केंद्र का किया निरीक्षण
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही- विकासखंड मुख्यालय पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही में कक्षा पांचवी एवं आठवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार विगत 19 मार्च से किया जा रहा है जिसका शनिवार को जिला परियोजना समन्वयक संजीव श्रीवास्तव द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा मूल्यांकन कर्ताओं को उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर समय सीमा में मूल्यांकन समाप्त करने के निर्देश दिए l
मूल्यांकन कार्य से अशासकीय विद्यालय ब्राइट फ्यूचर स्कूल तथा संस्कार विद्यालय भैंसदेही के शिक्षक अनुपस्थित मिलने पर उनके संस्था प्रमुखों को डीपीसी द्वारा, विद्यालय पहुंचकर कड़ी फटकार लगाते हुए शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में तत्काल उपस्थिति देने हेतु निर्देशित कियाl इस अवसर पर ए पी सी वासुदेव धोटे ,मूल्यांकन केंद्र प्रभारी श्रीमती ललिता धोटे, सहायक मूल्यांकन केंद्र प्रभारी विजय कुमार पटैया, श्रीमती चंद्र रेखा बारस्कर ,परीक्षा प्रभारी बी ए सी श्रीराम भुस्कुटे, बी आर सी बलदेव उईके, जन शिक्षक दानवीर छत्रपाल एवं मूल्यांकन कर्ता शिक्षकगण उपस्थित थे ।