scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

जिले में एकलव्य विद्यालयों की होगी समग्र जांच : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिले में एकलव्य विद्यालयों की होगी समग्र जांच : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
—-
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को एकलव्य आवासीय विद्यालयों और छात्रावास परिसरों के निरीक्षण के दिए निर्देश
—-
बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावास परिसरों का विस्तृत निरीक्षण करें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छ, सुरक्षित और अनुशासित माहौल उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसलिए निरीक्षण के दौरान साफ-सफ़ाई, स्वास्थ्य परीक्षण, भवनों की स्थिति, वॉशरूम और पाइपलाइन की व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा, भोजन की गुणवत्ता, खेल सुविधाएं, काउंसलर और नर्स की कार्यप्रणाली जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। खिड़की दरवाजे, सेप्टिक टैंक आदि का सूक्ष्म निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की गद्दे-तकिये जैसी आवश्यक वस्तुएं खराब स्थिति में मिलें तो तुरंत बदलकर दी जाएं। साथ ही मेस स्टाफ के व्यवहार और निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो। भोजन की गुणवत्ता और सैंपलिंग की जाएं। कलेक्टर सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि शिक्षकों और विद्यार्थियों से प्राचार्य के व्यक्तित्व पर चर्चा अलग-अलग सामूहिक चर्चा कर उनकी राय जानी जाए, ताकि व्यवस्थाओं की असल तस्वीर सामने आ सके। इसके साथ ही नवीन निर्माण कार्यों की स्थिति और उनका उपयोग, पिछले दो वर्षों की खरीदी की वित्तीय प्रक्रिया और स्वीकृति की गहन जांच भी की जाएगी।