scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

स्कूली छात्र-छात्राओं को लगेंगे जे.ई. टीके – जागरूक करने दिए निर्देश

Scn News India

j e

ब्यूरो रिपोर्ट

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्कूली छात्र-छात्राओं के पालकों को जे.ई. टीकाकरण के प्रति जागरूक करने सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक सहित सभी पाठ्य पुस्तक, स्कूल यूनीफार्म विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि विगत 27 फरवरी 2024 से भोपाल जिले में जेपीनीज इंस्फेलाईटिस (दिमागी बुखार) बीमारी से बचाव के लिये 1 से 15 वर्ष के बच्चों को जेपीनीज इंस्फेलाईटिस (जे.ई.) टीके लगाये जा रहे हैं। 01 अप्रैल 2024 से शालाओं में नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ हो रहे हैं।

उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं के पालकों को जे.ई. टीकाकरण के संबंध में जागरूक करने के लिये शालाओं में पालकों को टीचर-पैरेंट्स मीटिंग में एवं पालकों को कॉपी-किताबें / यूनीफार्म विक्रय के दौरान विक्रेता जेपीनीज इंस्फेलाईटिस (जे.ई.) जानकारी संबंधी पम्पलेट्स उपलब्ध करायें, ताकि पालकों को जे.ई. टीके संबंध में जानकारी मिल सके जिससे वे अपने बच्चों को जे.ई. का टीका का लाभ दिला सकें।