100 अधिकारी एवं कर्मचारियों की पोस्टल, बैलेट, ईडीसी के लिए लगाई ड्यूटी
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को भोपाल जिले की सभी विधानसभाओं में पोस्टल बैलेट , ईडीसी के संबंध में भी एसडीएम एवं एआरओ को नोडल अधिकारी इडीसी श्री प्रदीप जैन मास्टर ट्रेनर डॉ. संतोष भार्गव, डॉ संजय दीक्षित, डॉ. आरके शर्मा द्वारा ट्रेनिंग दी गई।
लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए निर्वाचन कार्य में लगने वाले कर्मचारियों को डाक मतपत्र, पोस्टल बैलेट, ईडीसी जारी करने के लिये कर्मचारियों का आंकलन कर जानकारी उपलब्ध कराएं। साथ ही अपने विभाग से नोडल अधिकारी नियुक्त करें जो विभाग के कर्मचारियों का डाक मतपत्र पोस्टल, बैलेट, ईडीसी संबंधी कार्य करा सके। अपने विभाग के नोडल अधिकारी की जानकारी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डाक मतपत्र पोस्टल, बैलेट, ईडीसी को उपलब्ध करायें, एवं प्रारूप-12,12 क की आवश्यकता की जानकारी 2 दिवस के अंदर अनिवार्य रूप से नोडल अधिकारी डाक मतपत्र (पोस्टआल, बैलेट, ईडीसी को उपलब्ध कराये, जिससे आपके मांग पत्र अनुसार प्रारूप-12,12क जिला निर्वाचन कार्यालय से उपलब्ध कराया जा सके ।
भोपाल जिले की सभी सात विधानसभाओं में लगभाग 100 अधिकारी एवं कर्मचारियों की पोस्टल, बैलेट, ईडीसी के लिए ड्यूटी लगाई गई है।