जनसंपर्क विभाग के वाहन चालक श्री राजेन्द्र सिंह बुंदेला सेवानिवृत्त
ब्यूरो रिपोर्ट
लगभग साढ़े 38 साल की शासकीय सेवा के बाद जनसंपर्क विभाग के वाहन चालक श्री राजेन्द्र सिंह बुंदेला गुरूवार 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए। जनसंपर्क परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। साथ ही उनके सुखद स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य के लिये कामना की। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय परिसर में आयोजित हुए विदाई समारोह में उप संचालक जनसंपर्क श्री मधु सोलापुरकर, वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश अचल व श्री देव श्रीमाली सहित जनसंपर्क परिवार के अधिकारी व कर्मचारियों ने वाहन चालक श्री राजेन्द्र सिंह की कार्यशैली की सराहना की। इस अवसर पर सभी ने कहा कि जनसंपर्क परिवार उनकी सेवाओं को सदैव याद रखेगा। साथ ही हर संभव सहयोग करेगा। कार्यक्रम का संचालन सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने किया। इस अवसर पर श्री नरेन्द्र कुमार गुलाटी, श्रीमती अलका माथुर, श्रीमती राधा शर्मा, श्री विजय चौहान, श्री रमेश कुशवाह, श्री भूपेन्द्र भारद्वाज, श्री हरेन्द्र सिंह सेंगर, श्री संतोष बाथम, सर्वश्री राहुल श्रीवास, रविन्द्र शर्मा, संजू, जीतू, राहुल बाथम एवं वाहन चालक संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।