scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

गुरु पूर्णिमा पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही- नगर के समीपस्थ ग्राम बरहापुर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को दोपहर 2 बजे से प्रीत पब्लिक स्कूल में जरूरत मन्दो के लिए जिला चिकित्सालय के सहयोग से ओम सेवा समिति भैंसदेही, मां शारदा सहायता समिति बैतूल, ग्राम बरहापुर के शिवाजी युवा संगठन , खाटू श्याम मंडल, नवयुवक दुर्गा मंडल, श्री दादाजी युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

जिसमें युवाओं, शिक्षकों, ग्रामीणों सहित ग्राम के संजय कावड़कर ने पत्नी सुकन्या कावड़कर एवं पुत्र देवांश कावड़कर के साथ, शिक्षक विजय पटैया ने पुत्र खुशवंत सिंह के साथ वही महेंद्र सोनारे ने भाई घनश्याम सोनारे के साथ रक्तदान शिविर में पहुंचकर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया.

इस शिविर में कुल 30 यूनिट रक्तदान हुआ . रक्तदान शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण से किया गया. रक्तदान दाताओं को समिति द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुष्प गुच्छ भेटकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ओम सेवा समिति के विजय कुमार पटैया, श्रीराम भुस्कुटे, नामदेव कुबडे, नरेंद्र घाणेकर, भरत सेमरेे, गिरीश मालवीय, शारदा सहायता समिति के हिमांशु सोनी, शैलेंद्र बिहारिया,प्रीत पब्लिक स्कूल के संचालक गणेश सोनारे, संजय कावडकर, मनीष पटैया, शाकिर सिद्धकी, कमलेश खंडाइत, महेंद्र लांडे, अमरदीप मालवीय , पी. एल. कटारे, माधोराव जी पटैया आदि उपस्थित थे ।

GTM Kit Event Inspector: