निजी सोनोग्राफी संस्थाओं को गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी पर मिलेगा 500 रूपए मानदेय : डॉ. रविकांत उईके
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को निजी सोनोग्राफी संचालकों की बैठक आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि शासकीय संस्थाओं से रेफर गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी किए जाने पर पीसीपीएनडीटी एक्ट अंतर्गत पंजीकृत निजी सोनोग्राफी संस्थाओं को शासन द्वारा 500 रूपए प्रति सोनोग्राफी के मान से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोनोग्राफी सेंटरों को सोनोग्राफी की संख्या अनुरूप बिल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ.अशोक बारंगा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश परिहार, प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी प्रांजल उपाध्याय, डीपीएम डॉ.विनोद शाक्य एवं निजी सोनोग्राफी सेंटर के संचालक नोवल हॉस्पिटल, गजानंद सोनोग्राफी सेंटर, सिंग सोनोग्राफी सेंटर, कुपार हॉस्पिटल, चौहान हॉस्पिटल, राठी हॉस्पिटल, पाढर हॉस्पिटल, आशीर्वाद नर्सिंग होम, अनंत सोनोग्राफी सेंटर उपस्थित रहे।