कारगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारक सारणी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम 26 को
भारती भूमरकर
पूर्व सैनिक संघ घोड़ाडोंगरी द्वारा शहीदों की शहादत को नमन करते हुए 26 जुलाई को समय – शाम 6:00 बजे सारणी बस स्टेण्ड के समीप – शहीद स्मारक सारणी में श्रद्धांजलि समर्पित की जायेगी। पूर्व सैनिक संगठन घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कापसे एवं सचिव श्री अनिल साकरे ने बताया की कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों की शहादत को जिन्होंने देश की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उन शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित करने का कार्यक्रम संगठन द्वारा रखा गया है
उन्होंने सम्मानित समस्त पूर्व सैनिक से ड्रेस कोड संघ की कैप एवं मेडल में एवं उनके परिजनों , बच्चों एवं परिचित सज्जन व्यक्तियों से कारगिल में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करेने हेतु शहीद स्मारक सारणी स्थल पर पहुंचने की अपील की है।