थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा स्कूली छात्राओं को नवीन कानून एवं महिला सुरक्षा संबंधी के संबंध में जागरुक किया
दिनु पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- थाना सांईखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर एवं पुलिस स्टाफ द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए थाना क्षेत्रांतर्गत बिरूल बाजार स्कूल पंहुचकर स्कूली छात्राओं को नवीन कानून के सबंधं में जानकारी देकर उन्हे यातायात नियमों एवम महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया तथा वर्तमान में मोबाईल द्वारा हो रहे सायबर अपराधो में संबंध में अवगत कराकर उनसे सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिये तथा स्कूल आने जाने वाले रास्ते सुरक्षित है अथवा नहीं इसका अवलोकन किया।