scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कबाड़ी के गोदाम में बम मिलने से हड़कंप -बम विरोधी दस्ता मौके पर

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

बैतूल -खंजनपुर लोहा पुलिया के पास नईम पिता यासिम कुरैशी के कबाड़ के गोदाम में बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है। एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि शहर के खंजनपुर लोहा पुलिया के पास नईम पिता यासिम कुरैशी के कबाड़ के गोदाम में बम रखे है। सूचना पर पुलिस  मौके पर पहुँची ।

oplus_0

पुलिस के मुताबिक गोदाम से 11 बम के खाली खोके और एक जिंदा बम होने की आशंका के चलते तत्काल बम विरोधी दस्ते को सूचित किया गया।करीब 4 बजे बी डी एस टीम भी मौके पर पहुंची और बम की पड़ताल शुरू की।पुलिस को कबाड़ी ने  बताया कि यह बम कबाड़ जमा करने वाले युवकों ने लाये है। पुलिस ने गोदाम को सील कर कबाड़ी को हिरासत में ले लिया है। विवेचना जारी है। 

 

GTM Kit Event Inspector: