कबाड़ी के गोदाम में बम मिलने से हड़कंप -बम विरोधी दस्ता मौके पर
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल -खंजनपुर लोहा पुलिया के पास नईम पिता यासिम कुरैशी के कबाड़ के गोदाम में बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है। एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि शहर के खंजनपुर लोहा पुलिया के पास नईम पिता यासिम कुरैशी के कबाड़ के गोदाम में बम रखे है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची ।
पुलिस के मुताबिक गोदाम से 11 बम के खाली खोके और एक जिंदा बम होने की आशंका के चलते तत्काल बम विरोधी दस्ते को सूचित किया गया।करीब 4 बजे बी डी एस टीम भी मौके पर पहुंची और बम की पड़ताल शुरू की।पुलिस को कबाड़ी ने बताया कि यह बम कबाड़ जमा करने वाले युवकों ने लाये है। पुलिस ने गोदाम को सील कर कबाड़ी को हिरासत में ले लिया है। विवेचना जारी है।