महाशिवरात्रि के अवसर पर धूमधाम से निकली शिव बारात
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- महाशिव रात्रि के पावन अवसर पर शिव मंदिर प्रांगण से देर शाम शिव बारात धूम धाम के साथ निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम के बच्चे युवा बुजुर्ग शामिल हुए बारात में भोले बाबा को बग्गी में बैठा कर ग्राम सभी मुख्य मार्गों में घुमाया गया इस दौरान सभी ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया भोले बाबा की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही शिव बारात के मन्दिर परिसर में पहुंचने पर सभी भक्तो को खीर की प्रसादी दी गई।