scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

स्वच्छता की पाठशाला -राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने की सहभागिता 

Scn News India

नीता वराठे 

शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों सेवको ने स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई | नगरपालिका बैतूल के साथ मिलकर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 50 स्वयंसेवकों ने बैतूल जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम में छात्रो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया |

महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने विद्यालयों में जाकर छात्रो को  गीले- सूखे कचरे को उचित प्रकार से फेकने के विषय में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया | स्वच्छता पाठशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 50 स्वयंसेवक कु.हेमलता उइके, कु.वंदना काकोडिया, कु.आरती मर्सकोले,कु.डाली यादव, कु गायत्री यादव, कु.पूनम करोले, कु.ललिता कुमरे, कु.डिम्पल वान्संकर, कु. गुनगुन यादव आदि ने विद्यालय में जाकर स्वच्छता की पाठशाला ली | महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.विद्या चौधरी ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता की पाठशाला में सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया | रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ने सभी स्वयंसेवकों सेवक छात्रो का उत्साहवर्धन किया |

GTM Kit Event Inspector: