scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सेवानिवृत कोलकर्मी के घर डकैती की घटना -बंधक बना लगभग 7 लाख रूपये के जेवर एवं नकदी लूट ली

Scn News India

भारती भुमारकर की रिपोर्ट 

सारनी थाना क्षेत्र  पाथाखेडा पुलिस चौकी अंतर्गत शोभापुर के गणेश चौक निवासी सेवानिवृत कोलकर्मी कुंवरलाल बुवाड़े के घर शनिवार-रविवार की दरम्यान रात्री करीब 1-30 बजे अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर डकैती की  घटना को अंजाम दिया। घर मे घुस  चोरों ने कट्टा और धारदार हथियार अड़ा कर घर वालों को बंधक बना लगभग 7 लाख रूपये के जेवर एवं नकदी लूट ली।

घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। पीड़ित  परिजन मुकेश बुवाड़े ने बताया कि शनिवार- रविवार की दरम्यान रात्री करीब 1-30 बजे घर के बाहर कुत्ते बहुत – बहुत जोर – जोर से भौंक रहे थे। जिस कारण घर के लोगों नें दरवाज खोला। इसके बाद दरवाज जैसे ही खुला तुरंत अज्ञात सात से  आठ युवक घर में घुस आये और  परिजनों पर कट्टा एवं  धारदार हथियार और राड़ अड़ा भय दिखा घर के लोगों को बंधक बना लिया ।

बंधक बनाने के दौरान अज्ञात चोरों ने घर की वृध्द महिला केसरबाई बुवाड़े के गले से सोने के तीन मंगलसूत्र, कान में पहने सोने के एक जोड़ी टाप्स निकलवा लिए , फिर बदमाशो  ने घर में रखी दो आलमारी और दीवान को खंगाला, जहां उनके के हाथों एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल और कुछ नगदी रकम लगी।

बता दे की बंधक बनाने के दौरान हुई झूमाझटकी में वृध्द महिला के हाथों में धारदार हथियारों से छोटे-छोटे काटने के निशान मौजूद है। महिला की साड़ी के पल्ले में भी जगह-जगह धारदार हथियार से हुए वार के निशान है।

घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने डाला डेरा  रात जांच करती रही पुलिस

घटना की सूचना के बाद सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन, टीआई अरविंद कुमार कुमरे, चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव सहित चौकी थाना का स्टाफ पूरे रात घटना स्थल पर डटा रहा है। पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर बारीकी से छानबीन कर साक्ष्य जुटाएं है। पाथाखेडा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

बैतूल से सुबह पहुंची फिंगर एक्सपर्ट टीमः बड़ी घटना होने के कारण बैतूल से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम घटना स्थल पर पहुंची थी। टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी मौजूद था। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट आबिद खान ने बताया कि घटना स्थल पर रखे आलमारी, कूलर समेत अन्य जगहों से फिंगर प्रिंट लिए गए हैं। वही डॉग से भी घटना से साक्ष्य जुटाने बारीकी से जांच कराई गई है।

GTM Kit Event Inspector: