scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर वृद्ध आश्रम एवं अन्य स्थानों पर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

Scn News India

नीता वराठे 

 

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया के निर्देशानुसार पूरे जिले में महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों के विरुद्ध होने वाले अपराध और साइबर क्राइम को रोकने के उद्देश्य से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में, 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत, साइबर सेल प्रभारी नवीन सोनकर और उनकी टीम ने थाना कोतवाली सोनाघाटी चौकी प्रभारी वाहिद खान की उपस्थिति में मातोश्री वृद्धाश्रम, बैतूल, ट्रैफिक पार्क पुलिस लाइन बैतूल और अन्य स्थानों पर जाकर वृद्धजनों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए।

वृद्धजनों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, योग का अभ्यास करने और वर्तमान समय में वृद्धजनों के विरुद्ध होने वाले साइबर अपराधों व ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

साइबर अपराधों से बचने के उपाय:

1. एटीएम बूथ पर किसी अनजान व्यक्ति से सहायता न लें; आवश्यकता हो तो किसी रिश्तेदार को साथ ले जाएं।

2. किसी संस्थान के कस्टमर केयर से संपर्क के लिए उसकी अधिकृत वेबसाइट का उपयोग करें; सर्च इंजन से नंबर लेकर संपर्क न करें।

3. बैंक, बीमा कंपनी या किसी अन्य संस्थान से फोन, एसएमएस या ईमेल द्वारा मांगी गई जानकारी को सीधे संबंधित कार्यालय से ही सत्यापित करें।

4. जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर बोनस या किसी अन्य प्रलोभन हेतु मांगी गई प्रोसेसिंग फीस या अन्य चार्जेज न भरें; सीधे अधिकृत प्रतिनिधि से संपर्क करें।

5. पुलिस या जांच एजेंसी के नाम पर पैसे मांगने वाले किसी भी कॉल से सावधान रहें; डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई प्रक्रिया नहीं होती।

6. सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्म्स पर इन्वेस्टमेंट, टास्क या ट्रेडिंग के नाम पर किसी भी ठगी से सावधान रहें।

7. किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या ठगी का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 या बैतूल पुलिस को सूचित करें।

 

GTM Kit Event Inspector: