scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन

Scn News India

नीता वराठे 

भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति तथा पतंजलि किसान सेवा समिति युवा भारत जिला – बैतूल, के तत्वाधान में लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल एवं शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम बैतूल में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक तथा आरोग्य चिकित्सा शिविर प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक  परम पूज्य स्वामी डॉक्टर परमार्थ देव जी महाराज मुख्य केन्द्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के पावन सानिध्य में किया जा रहा है। जो 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चलेगा। जिसका शुभारंभ विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर के द्वारा  दिप प्रज्वलित कर किया गया। इस शिविर में सैकडो की संख्या में स्थानीय लोगो ने भाग लिया।

GTM Kit Event Inspector: