scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सारणी को मिला कॉल फ्यूल सीमेंट पावर प्लांट के लिए रेलवे स्टेशन -कहीं ख़ुशी कहीं गम

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी क्षेत्र के वैभव को पुनर्स्थापित करने के दृढ़ संकल्प को मन मे लिए अडिग हो क्षेत्र का विकास कैसे सुनिश्चित हो और स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसी भावना से नित निरंतन प्रयास करने के परिणामस्वरूप विधायक योगेश पंडाग्रे के प्रयास से अब शहर को एक और विकासोन्मुखी सौगात घोड़ाडोंगरी से 15.7 किलोमीटर पहले नागपुर लाइन अथवा 11.86 किलोमीटर पहले (इटारसी लाईन) पर उचित स्थान पर करीबन 125.41 करोड़ रुपए की लागत से निजी रेलवे स्टेशन के रुप मे प्राप्त होने जा रही है।
उक्त रेल्वे स्टेशन का निर्माण आर सी सी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंसलटेंट प्रायवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
यह रेल्वे स्टेशन सतपुड़ा थर्मल पॉवर स्टेशन हेतु स्थापित किया जा रहा जिससे एक नई रेल लाईन जिसमे कोल वेगन के सुचारु आवागमन सुविधा मिल सकेगी जिससे निर्बाध रुप से नवीन स्वीकृत 660 मेगावाट की ईकाई क्रमांक 12, और 13 को कोयला आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी,साथ ही उक्त रेल्वे स्टेशन से प्रस्तावित क्लिंकर ग्राइडिंग यूनिट हेतु प्लाई ऐश समेत सीमेंट निर्माण हेतु आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी।
सारणी की जनता फिर मायूस 
घोड़ाडोंगरी सारणी के बीच नया रेलवे स्टेशन बनने की खबर की हवा निकलने से एक बार फिर सारणी की जनता कहीं ना कहीं ठगा सा महसूस कर रही है। कल भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के बयान के बाद लोगो में खासी ख़ुशी देखि जा रही थी। लेकिन शाम ढलते ढलते ख़ुशी काफ़ूर  हो गई। जब जानकारी मिली की सौगात घोड़ाडोंगरी से 15.7 किलोमीटर पहले नागपुर लाइन अथवा 11.86 किलोमीटर पहले (इटारसी लाईन) पर उचित स्थान पर करीबन 125.41 करोड़ रुपए की लागत से निजी रेलवे स्टेशन के रुप मे प्राप्त होने जा रही है।
लोगो ने मान लिया था की यात्री ट्रेनों के लिए जनता को सौगात मिल रही है। 
GTM Kit Event Inspector: