scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

अवैध रूप से साहूकारी कर भोले-भाले लोगो ठगने वाले दो ब्याजखोर भाई बहन गिरफ्तार

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
अवैध रूप से साहूकारी कर भोले-भाले नागरिकों का आर्थिक शोषण करने वाले हेमंत बाथरी उर्फ शम्मी एवं उसकी बहन सोनाली खेड़ले पर आमला पुलिस की सख्त कार्रवाई*
बैतूल पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झरिया के निर्देशानुसार, जिले में अवैध रूप से साहूकारी कर नागरिकों का आर्थिक शोषण करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आमला पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर साहूकारी कर उच्च ब्याज दर पर पैसे उधार देने और जबरन वसूली करने वाले दो आरोपियों हेमंत बाथरी उर्फ शम्मी एवं उसकी बहन सोनाली खेड़ले उर्फ मोना पर शिकंजा कसा गया है।