कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोपी भाई व बहू को किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट
कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोपी भाई व बहू को गिरफ्तार किया है। दिनांक 25.02.2025 को फरियादी अनुराग उर्फ राजा पिता कमल यादव (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम उड़दन, थाना कोतवाली बैतूल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 24.02.2025 की रात्रि लगभग 08:30 बजे उसके पिता कमल यादव शराब के नशे में घर आए थे।
इसी दौरान चाचा रेवाराम यादव और चाची ललिता यादव ने फसल बेचने के पैसों की मांग की। जब पिता ने पैसे देने से मना कर दिया, तो चाचा रेवाराम यादव ने घर के बरामदे में रखी लकड़ी से जान से मारने की नीयत से पिता कमल यादव के सिर, पीठ, दाहिनी कोहनी, दाहिने कंधे और बाईं जांघ पर प्रहार किया, और चाची ललिता यादव ने हाथ-मुक्कों से गाल पर मारा।
इसके बाद परिजन घायल कमल यादव को सरकारी अस्पताल, बैतूल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फरियादी ने आरोप लगाया कि चाचा और चाची ने फसल के पैसे मांगने व पुरानी रंजिश के कारण उसके पिता पर हमला किया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।