scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे एवं ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव धोटे नियुक्त ।

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की बैठक जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय भैंसदेही में संगठन के जिला अध्यक्ष सचिन राय के मुख्य आथित्य में तथा रवि सरनेकर जिला अध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली , राजेंद्र कटारे जिला अध्यक्ष आदर्श शिक्षक संघ तथा प्रकाश सिंह देवड़ा कोषाध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, अशोक लोखंडे तहसील अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक संघ, विजय पटैया ब्लॉक अध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ के विशेष आथित्य में आयोजित की गई l

बैठक मे मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की तहसील एवं विकासखंड की कार्यकारिणी का अतिथियों की प्रमुख उपस्थिति में सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसमे तहसील अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे तथा उपाध्यक्ष चंद्र किशोर बेले, सचिव गिरीशमालवीय ,कोषाध्यक्ष नरेंद्र घानेकर तथा ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव धोटे को एवं उपाध्यक्ष कमला दवंडे , सचिव दानवीर छत्रपाल तथा कोषाध्यक्ष दिलीप बारस्कर को बनाया गया l इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सचिन राय ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन एवं कर्मचारी हित में सदैव अच्छा काम करेंगे l

बैठक मे अशोक सोनारे, संजू भावरे, संजय डागे, श्रीमती रीना धुर्वे , अरुणा महाले , रामरति कासदे , परसराम परते, धनराज बेले हरिओम शर्मा ,वीरेंद्र हिरवेकर, विकास मकोड़े, दिनेश चितकारे, सूरज राठौड़, सुनील बोडखे , गोविंद ठाकरे, रामविलास सेलेकर, सहदेव लोखंडे रामचरण नागले , अनिल मर्सकोले, दिलीप वाडीवा आदि उपस्थित थेl

GTM Kit Event Inspector: