scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

झल्लार मंडल की संकल्प सभा गुदगांव में सम्पन्न

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

  • झल्लार मंडल की संकल्प सभा गुदगांव में सम्पन्न
  • भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां।

भैंसदेही:- भाजपा मंडल झल्लार की शेखावत कांप्लेक्स बस स्टैंड गुदगांव चौपाटी पर आयोजित संकल्प सभा विकसित भारत 2047 के लिए करणीय कार्यों के संकल्प के साथ संपन्न हुई। संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्ष सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है।

मोदी जी के ग्यारह वर्ष बेमिसाल और कई मामलों में अकल्पनीय और जनकल्याण से परिपूर्ण रहा है। श्री पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शानदार ऐतिहासिक वर्षों में उपलब्धियां हजारों में है जिन्हें गिनाने बैठे तो कई दिन लग जाएंगे। उन्होंने शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं को जनहित में बताते हुए नरेंद्र मोदी जी की जमकर तारीफ की । भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश के माथे से धारा 370 का कलंक मिटा है वहीं विधायिका में महिला आरक्षण सहित देश के आंतरिक एवं बाह्य मामलों में मोदी सरकार ने शानदार उपलब्धियां अर्जित की है।

ऑपरेशन सिंदूर से देश और देशवासियों का स्वाभिमान बड़ा है जिसके लिए देश की जनता चारों ओर नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करते दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है जिससे देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है।
सभा का संचालन करते हुए सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि मंडल स्तरीय संकल्प सभा के पश्चात आगामी 21 जून को योग दिवस तथा 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस और 25 जून को आपातकाल की 50वीं बरसी के साथ मंडल के सभी शक्ति केन्द्रो व बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में भाजपा अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सीताराम चढोकार ने उपस्थित पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को विकसित भारत 2047 के लिए करणीय कार्यों का संकल्प दिलाया। इस दौरान भाजपा
जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार,अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष सीताराम चढ़ोकार, बंटी राठौर, भाजपा मंडलध्यक्ष श्रीमती पुष्पा खाड़े, सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े, सांवलमेंढा मंडलध्यक्ष संजू चिल्हाटे,भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश शिवहरे,पूर्व मंडल महामंत्री धनराज साहू ,पूर्व मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विनोद कनाठे,भाजपा नेता दादूराव पाटनकर, मनीष राठौर, मंडल महामंत्री मोहन उइके, मंडल महामंत्री बलराम प्रजापति, श्रीमती कौशल्या पाटनकर, महिला मोर्चा मंडलध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर,महिला मोर्चा मंडल महामंत्री श्रीमती वंदना मुंडेकर,महिला मोर्चा मंडल महामंत्री श्रीमती अर्चना राठौर, महिला नेत्री श्रीमती सत्यदेवी लोखंडे, श्रीमती माधवी देशमुख, श्रीमती नमिता धाड़से, श्रीमती हेमलता बारस्कर, श्रीमती सुखिया धुर्वे, श्रीमती अर्चना धाडसे, श्रीमती सरिता इवने, श्रीमती अनीता लोखंडे , श्रीमती सविता इवने, श्रीमती रीता सोनारे, संतोष मालवीय, अशोक बारस्कर, सरपंच सुनील उइके,भगवंतराव डोंगरे, रघुनाथ बारस्कर, आनंदराव धाड़से,मानिकराव माकोड़े, रामकिसन अहाके,पप्पू कनाठे, राजू घोड़की, घनश्याम धोटे, भूपेंद्र कापसे, कृष्णा बडूकले, विश्वनाथ महाले,अलकेश सिहारे संतोष यादव,ज्ञानू भलावी,अशोक हरसूले, किशोरी नागले, सुनील ऊईके,रामनाथ बारस्कर, श्रीराम बारस्कर, अशोक नाकतुरे, भीमराव मस्की सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण, वरिष्ठ कार्यकर्तागण, जनप्रतिनिधि गण, मातृशक्तियां एवं कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भाजपा झल्लार मंडल अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवीदास खाड़े ने भाजपा जिलाध्यक्ष सहित सभी उपस्थित पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।