scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सेकेंडरी स्कूल सारनी में पौधारोपण कार्यक्रम

Scn News India

भारती भूमरकर 

  • बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सारनी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
  • शिक्षकों और छात्रों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

सारनी, 20 जून — नगर के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा मिलकर विभिन्न प्रजातियों के कुल 50 पौधे रोपे गए।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि उनकी देखरेख व संरक्षण का भी संकल्प लिया। स्कूल के प्राचार्य श्री शंकर भंडारे ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और पौधारोपण इस दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, जिससे हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ व हरित बन सके।

प्राचार्य ने यह भी कहा कि आज लगाए गए ये पौधे भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर स्कूल के समस्त शिक्षकगण एवं छात्रगण उपस्थित रहे।