scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

जहांनुमा पैलेस के चेयरमैन नादिर रशीद ने की खुद को गोली मार कर आत्महत्या

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

राजधानी भोपाल के सबसे बड़े नामी होटलों में शामिल आलीशान होटल जहांनुमा पैलेस के चेयरमैन नादिर रशीद का शव खून से लथपथ उनके घर के बाथरूम में मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने  खुद को गोली मार ली है।

घटना बुधवार सुबह की है। पुलिस को परिजनों ने सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार नादिर रशीद ने श्यामला हिल्स पर स्थित नादिर कॉलोनी में अपने आवास पर सुसाइड किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नादिर रशीद के आवास पर मौजूद हैं। नादिर रशीद ने आत्महत्या क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं है। किन्तु परिजनों के अनुसार पिछले 6 महीने से उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। नादिर रशीद की डेड बॉडी को हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

GTM Kit Event Inspector: