जहांनुमा पैलेस के चेयरमैन नादिर रशीद ने की खुद को गोली मार कर आत्महत्या
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी भोपाल के सबसे बड़े नामी होटलों में शामिल आलीशान होटल जहांनुमा पैलेस के चेयरमैन नादिर रशीद का शव खून से लथपथ उनके घर के बाथरूम में मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद को गोली मार ली है।
घटना बुधवार सुबह की है। पुलिस को परिजनों ने सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार नादिर रशीद ने श्यामला हिल्स पर स्थित नादिर कॉलोनी में अपने आवास पर सुसाइड किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नादिर रशीद के आवास पर मौजूद हैं। नादिर रशीद ने आत्महत्या क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं है। किन्तु परिजनों के अनुसार पिछले 6 महीने से उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। नादिर रशीद की डेड बॉडी को हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।