scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

सेवा-पखवाड़ा अंतर्गत विधायक ने झल्लार मंडल में रोपे पौधे

Scn News India

धनराज साहू तहसील ब्यूरों

सेवा-पखवाड़ा अंतर्गत विधायक ने झल्लार मंडल में रोपे पौधे

चिल्कापुर पंहुचने पर विधायक महेन्द्रसिंह चौहन का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत।

भैंसदेही:- सेवा- पखवाड़ा के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े, पूर्व भाजपा मंडलध्यक्ष वासुदेव धोटे एवं सेवा पखवाड़ा अभियान के मंडल संयोजक धनराज साहू के साथ झल्लार मंडल का भ्रमण कर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चिल्कापुर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया। चिल्कापुर पंहुचने पर पूर्व बैंक डायरेक्टर दादूराव पाटनकर व सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक लालाराम साहू के नेतृत्व में युवा नेता राजकुमार बोड़खे, दिलीप राने,अशोक बारस्कर,केशोराव बारस्कर, ज्ञानराव अड़लक,नारायण महाले गुलाब चढ़ोकार,महामंत्री मोहन उईके,अजाबराव बोड़खे,भीमराव मस्की, धर्मराज बारस्कर,श्रीराम बारस्कर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने विधायक महेन्द्रसिंह चौहान का भव्य स्वागत किया। सहकारी समिति की ओर से प्रबंधक पांडुरंग ठाकरे के नेतृत्व में समिति स्टॉफ ने विधायक का आत्मीय स्वागत किया।

इस दौरान विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े,पूर्व मंडलध्यक्ष, वासुदेव धोटे,जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर विधायक प्रतिनिधि शिवदयाल आजाद,अधिवक्ता संजय तिवारी,मंडल संयोजक धनराज साहू,भाजपा नेता ब्रम्हदेव पटेल, बाबूलाल राठौर,रमेश गीद, दिनेश चिल्हाटे, प्रदीप धुले सहित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण कर पौधो की उचित देखभाल व सुरक्षा के निर्देश दिए। विधायक श्री चौहान ने सेवा- पखवाड़ा की समीक्षा कर अभियान के अंतर्गत झल्लार मंडल में अब तक किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कार्यक्रमों को मतदान केंद्र स्तर तक आयोजित कर सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के निर्देश दिए।

गुदगांव बस स्टैंड चौराहे पर आये दिनों बढ़ते अपराध व दुर्घटनाओं को देखते हुए विधायक श्री चौहान ने भैंसदेही एसडीओपी भूपेन्द्र कुमार मौर्य एवं टीआई सरविंद धुर्वे को बस स्टैण्ड गुदगांव चौराहे पर शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। किसानों की मांग पर विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने तहसीलदार भगवानदास कुमरे को बारीश एवं बीमारी से खराब हुई किसानों की फसलों का अविलंब सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रभावित कृषक सर्वे से वंचित नहीं रहना चाहिए । विधायक ने आम जन से प्राप्त शिकायतो व समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए ।