scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

बाबा मठारदेव वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराकर वस्त्र दान किया गया

Scn News India

भारती भूमरकर 

बाबा मठारदेव वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराकर वस्त्र दान किया गया

समाजसेवी कांग्रेसी नेता स्व.अवधेश सिंह की तृतीय स्मृति में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सारनी। गुरुवार को कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी स्व.अवधेश सिंह की तृतीय स्मृति के अवसर पर विक्की साइनिंग स्टार के माध्यम से सारनी के बाबा मठारदेव वृद्ध आश्रम पहुंचकर आश्रम में निवास करने वाले बुजुर्ग महिला पुरुष को भोजन वितरण करने के अलावा वस्त्र दान करने का कार्य किया गया।

स्व.अवधेश सिंह के जेस्ट पुत्र विक्की सिंह ने बताया कि उनके माध्यम से उत्तर भारतीयों के अलावा समाज के वह दबे कुचे लोग जिनकी आवाज कोई नहीं सुनता था उनकी आवाज को बुलंद करने का कार्य उनके माध्यम से किया जाता था।

इस अवसर पर स्व.अवधेश सिंह से संबंधित कई यादगार पलों को उपस्थित लोगों को बताने का कार्य उनके परिजनों के माध्यम से किया गया उनके तीसरी पुण्य स्मृति को देखते हुए परिजनों एवं विक्की साइन स्टार के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर कांग्रेस के सारनी ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष बटेश्वर भारती,देवानंद सिंह, वसीम खान,किरण झारबडे, गौतम नागले,चंदू यादव,बाबू सिंह,दयानंद सिंह,रूपेश पांडे सार्थक सिंह सहित अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।