ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर जलेंगे अलाव
भारती भूमरकर
ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही प्रभारी कलेक्टर श्री अक्षत जैन ने नगर निकायों को आमजन के ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद एवं नगरपालिका क्षेत्रों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों सहित अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।
प्रभारी कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि शीतकाल की शुरुआत के साथ तापमान न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है, जिससे आमजन, मजदूर वर्ग, दूर-दराज से आने वाले नागरिकों तथा रैन बसेरा में ठहरने वाले लोगों को ठंड से परेशानी हो रही है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को ठंड के कारण स्वास्थ्य हानि न हो, इसके लिए सभी नगरीय निकायों को सजग रहना होगा।उन्होंने निर्देश दिए कि जहां-जहां अलाव जलाए जाएं, वहां पर्याप्त मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था की जाए तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्वयं इन व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग करें और समय-समय पर स्थिति की जानकारी उन्हें दें।