मिसेज यूनिवर्स दिव्या चौधरी का बैतूल पहुंचने पर किया भव्य अभिनंदन

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी सामाजिक संस्था जन परिषद के स्थानीय चैप्टर के एक कार्यक्रम में मिसेज यूनिवर्स (फर्स्ट रनर अप), मिसेज इंडिया (लुमिनियस आईज), जन परिषद सहित और भी प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओं की ब्रांड एंबेसडर दिव्या चौधरी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने बैतूल पहुंची, जहां संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत, अभिनंदन किया। इस दौरान जन परिषद संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव एवं जनपरिषद भोपाल के प्रांतीय सचिव नितिन श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद थेे। इस अवसर पर जनपरिषद बैतूल चैप्टर के अध्यक्ष विजय दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम में कुछ स्थानीय उपलब्धि प्राप्त नागरिकों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में जन परिषद के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी अरुण किलेदार ने बताया कि उनके अनुसार जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 36 वर्षो से सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यो में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है। संस्था पर्यावरण पर 12 अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस भी आयोजित कर चुकी है। संस्था के इस समय पूरे देश में 300 एवं विदेशों में 7 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवं सामाजिक सुधार के कार्यो को मूर्तरूप दे रहे हैं। संस्था का मुख्य आधार मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय दृष्टिकोण है। इस दौरान जनपरिषद बैतूल चैप्टर के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार संजय द्विवेदी, वरिष्ठ नागरिक कृष्णचंद्र अग्रवाल, समाजसेवी बसंत वागदे्र, लोणारी कुनबी समाज सेवा संगठन के उपाध्यक्ष कृष्णा वागद्रे, अनिल दुबे, नीलम दुबे, पत्रकार जगदीश श्रीवास्तव सहित जन परिषद के अन्य सदस्यगण आदि मौजूद रहे।