
दिनु पवार
सांईखेड़ा:- बसंत पंचमी पर हर साल कि तरह इस साल भी मेले का आयोजन धावड़ा देव बाबा समिति द्वारा किया गया है शुक्रवार 23 जनवरी को लगने वाले इस मेले में दूर दराज से हज़ारों की संख्या में लोगों के पहुंचेंगे मेले की पूर्व संध्या पर छंद भजन का आयोजन किया गया है जिसमें टेमझिरा पोहर बानूर जामगांव सांईखेड़ा कि भजन मंडलियों द्वारा छंद व भजनों कि प्रस्तुति दी जाएगी बसंत पंचमी पर सुबह हवन पूजन किया जाएगा हवन पूजन के बाद भंडारा प्रसादी वितरण कि जाएगी मंदिर परिसर में अनेकों प्रकार कि दुकानें लगेगी मेले में आने वाले लोग यहां से खरीदारी कर सकेंगे।




