
ब्यूरो रिपोर्ट
- गर्भवती माताओं के पंजीयन में लापरवाही पर घोड़ाडोंगरी बीई निलंबित
- कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के सख्त निर्देश, स्वास्थ्य योजनाओं में लापरवाही पर होगी कठोर कार्यवाही
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला अस्पताल से लेकर मैदानी स्वास्थ्य केंद्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। सभी बीएमओ, सीडीपीओ एवं मैदानी अमला अपने दायित्वों को संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ निभाएं।
बैठक में गर्भवती महिलाओं के एएनसी पंजीयन की समीक्षा के दौरान अन्य विकासखंडों की तुलना में कम प्रगति एवं लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत पर घोड़ाडोंगरी विकासखंड के बीई को निलंबित किया गया।
वहीं चौथी एएनसी पंजीयन में कम प्रगति पाए जाने पर शाहपुर विकासखंड के बीई, बीसीएम एवं बीपीएम को अवैतनिक करने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने आशा, एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पंजीयन की जांच कर समय पर पोर्टल में प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आयरन सुक्रोज, एफसीएम मैनेजमेंट, पीआईएच मैनेजमेंट एवं होम बेस्ड न्यू बॉर्न केयर की जनपदवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बाल मृत्यु रोकने के लिए नवजात शिशुओं को डिस्चार्ज के बाद गुणवत्तापूर्ण जांच एवं परामर्श अनिवार्य रूप से दिया जाए। बीएमओ एवं सीडीपीओ को संयुक्त रूप से गृह भेंट करें। महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी होम विजिट में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आवश्यकता होने पर बच्चों को एसएनसीयू में भर्ती कराने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी बीएमओ को अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करने तथा कार्यालय कक्ष में आवश्यक कार्यों की सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा में उन्होंने निर्देशित किया कि सीमावर्ती जिलों अथवा अन्य स्थानों पर जन्मे लेकिन जिले में निवासरत बच्चों की भी यूवीन पोर्टल पर एंट्री सुनिश्चित की जाए तथा स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़ों में कोई विसंगति न रहे।
मातृत्व मृत्यु रिव्यू की समीक्षा के दौरान भीमपुर, भैंसदेही एवं शाहपुर के बीएमओ द्वारा रिव्यू नहीं किए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए तथा स्पष्ट किया गया कि भविष्य में लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही जिले में टीबी स्क्रीनिंग का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने तथा सीएसआर एवं जनसहभागिता से निक्षय पोषण बास्केट वितरण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे एवं दवाओं की सूची अनिवार्य रूप से केंद्र के बाहर चस्पा की जाए। डिमांड जनरेशन एवं एक्नॉलेजमेंट में लापरवाही करने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही सिकल सेल एनीमिया से चिन्हित मरीजों के उपचार के लिए जिला अस्पताल सहित भीमपुर एवं भैंसदेही जैसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एनआरसी में बेड ऑक्युपेंसी की समीक्षा में घोड़ाडोंगरी विकासखंड में कम उपस्थिति पाए जाने पर सीडीपीओ सहित सभी सुपरवाइजरों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए गए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज हुरमाड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी सहित सभी बीएमओ, सीडीपीओ और अन्य स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला मौजूद रहा।




