निखिल मय हुआ बैतूल भक्ति में डूबे साधक
ब्यूरो रिपोर्ट
निखिल मंत्र विज्ञान शिधाश्रम जिला बैतूल के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित महाकाली शक्ति साधन शिविर में साधकों के बीच पहुंचें साधक परिवार की हर्षा अग्रवाल ने बताया की पूज्य गुरुदेव नंद किशोर श्रीमाली जी के बैतूल आगमन पर बैतूल की आभा श्री होटल में पूज्य गुरुदेव का भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वाले में साधक परिवार के साधक राजीव खण्डेलवाल, राज श्री निखिल, आई डी कुमारे, प्रशांत गर्ग, सहित अन्य साधकों ने भव्य स्वागत किया
पूज्य गुरुदेव नादकिशोर श्रीमाली जी ने शिविर स्थल पहुंच कर साधकों को संबोधित किया। साथ ही भगवान की भक्ति में डूबे रहने की बात कही। उन्होनें कहा की साधना यह सेवा भक्ति योग का महत्वपूर्ण अंग मानी जाती है और भगवान के चरणों में अपने आपको समर्पित करने के माध्यम से ही ईश्वर के सामने व्यक्त किया जा सकता है।
आप सभी साधकों को चाहिए की साधनाओं के माध्यम से ईश्वर शक्तियों का पुण्य प्राप्त करे मनुष्य शरीर इश्वर की भक्ती से ही पूर्णता प्राप्त कर सकता है।