scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

जब 95 वर्षीय बुजुर्ग को आया गश्त सेवा में लगा सिंधिया परिवार

Scn News India

sindhiya 4

ब्यूरो रिपोर्ट

ग्वालियर। राजमाता श्रीमंत माधवी राजे सिंधिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ग्वालियर निवासी 95 वर्षीय गणपत लाल नीखरा जी अपने पुत्र के साथ ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस पहुंचे जब तभी अचानक उनको गश्त आ गया यह देख तुरंत ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया जी बुजुर्ग के पास ही जमीन पर बैठकर बुजुर्ग की सेवा में लग गए जब तक वह स्वस्थ नहीं हो गए और युवराज महान महान आर्यमन सिंधिया जी बुजुर्ग बाबा जी का डंडा लिए मासूमियत से खड़े हो गए।
श्रीमंत सिंधिया जी ने तुरन्त अपनी गाड़ी से बुजुर्ग को उनके घर तक भिजवाया।

WhatsApp Image 2024 05 18 at 21.06.07 7d5cc9e4

भाजपा के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि यह वाक्या मेरे सामने का है उस 95 वर्षीय बुजुर्ग की सेवा श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया जी ऐसे कर रहे थे जैसे परिवार के सदस्य की करते हे यदि ग्वालियर अंचल के लोग बोलते हैं कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी हमारे परिवार के मुखिया हैं और पूरा ग्वालियर अंचल उनका परिवार है यह आज सिद्ध हो गया कि सिंधिया परिवार ग्वालियर अंचल के लोगों से कितना प्रेम करता है ऐसे कई सैकड़ों उदाहरण देखने को पूर्व में मिलते रहे हे।

WhatsApp Image 2024 05 18 at 21.06.08 63f9df95 WhatsApp Image 2024 05 18 at 21.06.10 ce399327

WhatsApp Image 2024 05 18 at 21.18.29 821c53af WhatsApp Image 2024 05 18 at 21.28.42 93ab6867 WhatsApp Image 2024 05 18 at 21.51.35 765994ab WhatsApp Image 2024 05 18 at 21.55.04 faf4178f