जब 95 वर्षीय बुजुर्ग को आया गश्त सेवा में लगा सिंधिया परिवार
ब्यूरो रिपोर्ट
ग्वालियर। राजमाता श्रीमंत माधवी राजे सिंधिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ग्वालियर निवासी 95 वर्षीय गणपत लाल नीखरा जी अपने पुत्र के साथ ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस पहुंचे जब तभी अचानक उनको गश्त आ गया यह देख तुरंत ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया जी बुजुर्ग के पास ही जमीन पर बैठकर बुजुर्ग की सेवा में लग गए जब तक वह स्वस्थ नहीं हो गए और युवराज महान महान आर्यमन सिंधिया जी बुजुर्ग बाबा जी का डंडा लिए मासूमियत से खड़े हो गए।
श्रीमंत सिंधिया जी ने तुरन्त अपनी गाड़ी से बुजुर्ग को उनके घर तक भिजवाया।
भाजपा के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि यह वाक्या मेरे सामने का है उस 95 वर्षीय बुजुर्ग की सेवा श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया जी ऐसे कर रहे थे जैसे परिवार के सदस्य की करते हे यदि ग्वालियर अंचल के लोग बोलते हैं कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी हमारे परिवार के मुखिया हैं और पूरा ग्वालियर अंचल उनका परिवार है यह आज सिद्ध हो गया कि सिंधिया परिवार ग्वालियर अंचल के लोगों से कितना प्रेम करता है ऐसे कई सैकड़ों उदाहरण देखने को पूर्व में मिलते रहे हे।