scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने फूंका राहूल गांधी का पूतला

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल- भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राहुल गांधी के अनर्गल बयान बाजी को लेकर मंगलवार शाम कोठी बाजार लल्ली चौक में पुतला फूंका गया। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे ने कहा कि राहुल गाँधी ने अपने भाषण में न केवल हिंदुओं का घोर अपमान किया। हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा बताया सभी मामलों पर झूठ और केवल झूठ बोला। हिंदुओं और सनातन को अपमानित करने तथा सदन में झूठी बयानबाजी करने के लिए राहुल गांधी को देश की जनता से तत्काल माफी मांगनी चाहिए। श्री मगरदे ने कहा कि राहुल गांधी को देश की जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने लोकसभा में ईश्वर के नाम पर शपथ क्यों नहीं ली। इस दौरान प्रमुख रूप से गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, राकेश रक्कू शर्मा, राहूल लुहाडिया ,भाजयुमो जिला महामंत्री अंशुल राजपूत, आशीष साहू, मनीष मिसर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे ,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण वराठ, आशीष पंवार, पवन शर्मा, संदीप गुप्ता, संजीत सिंह, बिट्टू ठाकुर, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी प्रमेश राजपूत सहित बडी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। 

GTM Kit Event Inspector: