scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शहर में जुआ गैंग में हुआ फाड़ जगह बदल बदल कर संचलित कर रहे जुआ

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 
मास्टर माइंड सफीक सरकार, और खड्डू, दे रहे प्रशासन को चुनौती
बैतूल ।शहर में इन दिनों जुआ के खेल जगह जगह संचलित हो रहा है।और इस खेल का शिकार पूरे जिले की नई पीढ़ी हो रही है। सूत्रो की माने तो शहर के जुवाडी पहले गैंग बना कर जुआ चलाते थे। परंतु इन दिनों इन जुवाडियो में जुए के पैसे के लेन देन को लेकर कुछ उठा पटक पटक हो गई है। किसके बाद से इनकी जुआ गैंग अपना अपना जुआ अलग अलग संचलित कर रहे हैं।
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार सफीक सरकार,अंकुश उर्फ खड्डू , शहर के आस पास जुआ संचलित कर के सीधे तौर पर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। सूत्रों बताते हैं की ये जुवाड़ी कभी रामनगर तो कभी बैतूल बाजार थाना और गंज थाने की बॉर्डर पर और कभी कभी सोनाघाटी के पास जुए का फड़ जमाते हैं। इन जुआ खिलाड़ीयो का साम्राज्य धीरे धीरे विराट रूप ले चुका है। सूत्र तो यह भी जानकारी दे रहे हैं की इन जुवाड़ियो में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है। जुवाडीयो सूत्र से कहते है की अपना पूरा मामला ऊपर से लेकर नीचे तक सेट है। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ।अगर पुलिस ने रेड मांरने की योजना भी बनाई तो हमेंको पहले ही खबर मिल जाती है।

आपने मोटू पतलू की जोड़ी तो सुना होगा। मगर शहर में बढ़ते जुआडियो के बीच सफीक और खड्डू की जोड़ी काफी फेमस हो रही है। बता दे की सफेद रंग की फैशन गाड़ी भी जुआडियो को जुए के अड्डे तक लाने ले जाने के लिए काफी चर्चा में बनी हुई है

जुआडियो की गैंग में जबसे
दो फाट हुए हैं।
जुआ खिलाड़ी सूत्र खुद ही इनके कारना मे चर्चे करने लगे हैं। दबी जुबान से बात सामने आ रही है की एक तरफ सफीक और खड्डू तो वही दूसरी तरफ मोहसिन काका, सतीश परसौडे, आदित्य शुक्ला और कोई शिवम जिसकी बडोरा चौक पर होटल है, यह गैंग भी प्रशासन की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद भी रुकने और झुकने का नाम नही ले रहे हैं। इनकी गैंग का गैंग का नाम भी शहर के बड़े जुआड़ियों में शामिल हो चुका है सूत्रों की माने तो इस गैंग को भी पुलिस का कोई भय नजर नहीं आता इस गैंग की भी सेटिंग ऊपर तक है। इनका मामला भी पूरी तरह सेट है ये भी कहते है की रकम भेजते ते ऊपर परंतु रकम उपर किसके पास जाति है यह जांच का विषय है।
— अब सवाल यह है की,,
पुलिस को इनकी जानकारी नही है।,,
या वास्तव में ये सब सच में सेट है।
पुलिस कप्तान निश्चल झारिया इन दिनो चोरलुटोरो पर तो ताबड़तोड़ करवाही कर ही रहे हैं। परंतु इन जुगाड़ियों पर कब लगाम लगाएंगे यह भी चिंतन का विषय है। यदी ये गैंग जो कह रहि है की इनकी हर जगह सेटिंग है। “ये वाक्य सच में तो सत्य नही” जुआ संचालित करने वाले ये तथाकथित जुवाडियो को आखिर क्यो नही है पुलिस का डर। आम जन कहते है की एसपी शिमाला प्रसाद के बाद जिले में पहले एसपी निश्चल झारिया है। जो फैसला ऑन द स्पॉट लेते हैं । लोगो को मनसा यह भी है की पुलिस जुवाडियोके इन सरदारों पर भी जल्द से जल्द कड़ी करवाही करे।

GTM Kit Event Inspector: