scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

BhopalChindwara

पाढुर्णा के बाद अब जुनारदेव को जिला बनाने की कवायद शुरू, मुलताई इंतजार में

Scn News India

adesh3 1

ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रदेश में लगातार नए जिले  बनाने की कवायद में अब  छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना के बाद नम्बर जुन्नारदेव का भी लग गया है। ये मानलो की कारवाही भी शुरू हो गई है। बता दे की छिंदवाड़ा जिले से नकुलनाथ को टक्कर दे कर भाजपा को छिंदवाड़ा में जीत दिलाने वाले बंटी साहू ने शासन को जुनारदेव को जिला बनाये जाने को ले कर पत्र लिखा था। जिस पर शासन ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को पत्र जारी कर जानकारी मांगी है। 

जुनारदेव के जिला बनने पर छिंदवाड़ा जिले का एक बड़ा हिस्सा अलग हो जाएगा। बता दे की जिले में पहले कुल छिंदवाड़ा, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौसर, परासिया और पांढुर्ना  7 विधानसभा सीट थी। जिसमे पाढुर्णा के जिला बनने के बाद अब जुन्नारदेव के जिला बनने पर छिंदवाड़ा का क्षेत्रफल भी कम हो जाएगा।  किन्तु जुन्नारदेव के जिला बनने पर क्षेत्र में विकास की बयार दौड़ पड़ेगी। 

और बैतूल जिले की सीमा से लगा एक जिला और बढ़ जाएगा। लेकिन पड़ौसी जिले बैतूल के मुलताई वासियो को फिलहाल अभी मुलताई को जिला बनाये जाने का और इन्तजार करना पडेगा। 

adesh 6

GTM Kit Event Inspector: