सांईखेड़ा पुलिस ने गौवंश की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ़्तार
दिनु पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा:-थाना सांईखेड़ा पुलिस ने गौवंश तस्करी करने वाले आरोपियों पर की कार्यवाही कर 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय इरशाद वली एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय निश्छल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति कमला जोशी द्वारा गौवंश तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशो का पालन करते हुए सांईखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर एवं थाना स्टाफ द्वारा गौवंश तस्करी कर रहे आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 07 नग गौंवंश को गौशाला पहुंचाया।
दिनांक 24.07.24 को थाना सांईखेड़ा पर गौवंश के अवैध परिवहन सूचना प्राप्त हुई कि सूचना तस्दीक हेतू पर हमराह स्टाफ एवं राहगीर साक्षी के रवाना होकर ग्राम सोनोरा पुलिया के पास पंहुचे देखा कि एक व्यक्ति पैदल एवं उसके साथ दूसरा व्यक्ति मोटरसाईकल चलाते हुए गौवंश को एक दुसरे के गले से रस्सी बांधकर भूखे प्यासी हालत में लकड़ी से कृषि उपयोगी गौवंश को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हुए ले जा रहे थे।
जिन्हे हमराही स्टाफ एंव साक्षियों की मदद से रोकने पर एक व्यक्ति पैदल हांकने वाला पुलिस को देखकर नदी तरफ से भाग गया वही मोटर सायकल पर सवार व्यक्ति को रोककर उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम कुंवरलाल पिता बारिकराम साकरे उम्र 56 साल निवासी ग्राम हिवरखेड थाना मोर्शी जिला अमरावती महाराष्ट्र का होना बताया एवं भागे हुये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर स्वयं का लडका गणेश पिता कुवरलाल साकरे निवासी ग्राम हिवरखेड थाना मोर्शी जिला अमरावती महाराष्ट्र का होना बताया एवं दोनो के द्वारा गौवंश को कत्लखाना महाराष्ट्र ले जाना बताया जो आरोपियो का कृत्य अपराध धारा म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 9, म.प्र, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 11 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(क) का पाया जाने से आरोपी कुंवरलाल साकरे से 07 नग गौवंश एवं गौवंश के गले मे बंधी रस्सियां एवं हाकनें की लकड़ी एवं मोटरसाईकल क्रं.MH 27 DD 9894 जप्त किये गये एवं जप्त किये गौवशं को गौशाला पारसडोह पंहुचाया । प्रकरण के दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही मे निरी मुकेश ठाकुर प्रआर. 47 राजकुमार, आर, 603 विनोद, 611 आदित्य, 633 कमलेश, 535 कुमेश, 410 अविनेश, सैनिक 284 चंद्रभान की सराहनीय भूमिका रही ।