पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी गजेंद्र केन ने की स्कूल बसों की जांच की चलानी करवाही
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
बैतूल।थाना यातायात जिला बैतूल प्रभारी द्वारा कप्तान के निर्देश पर की स्कूल बसों पर कारवाही बता दे पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया द्वारा काईम मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था की स्कूलों / कॉलेज के छात्र-छात्राओं को परिवहन कर रहे वाहनों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम है कि नहीं समस्त वाहनों में फिटनेस परमिट है या नही इसमे सघन जांच कि जाये और उल्लघंनकर्ताओ के विरूध्द सक्त कार्यवही की जाये उक्त निर्देशो का पालन करते हुए यातायात थाना बैतूल का स्टाफ ने प्रातः 8 बजे से स्कूल / कॉलेज की बसों की सघन चेकिंग करना शुरू कर दी जिसमे 20 बसो को चेक किया गया । चेकिंग के दौरान एक बस बिना बीमा के संचालन पाये जाने पर 5000 रूपये जुर्माना किया गया साथ ही एक बस बिना परमिट के कॉलेज के छात्रों को परिवहन करते पाई जाने पर 10000 रूपये का जुर्माना किया गया । अन्य दो बसो मे अग्नि शमन यंत्र नही पाये जाने पर 500-500 रूपये का जुर्माना किया गया। साथ ही स्कूल / कॉलेज प्रबंधको को भविष्य में मोटर अधिनियम के उल्लघंन में बस संचालन करते पाये जाने पर राक्त कार्यवाही की हिदायत दी गई। थान प्रभारी
इनका कहना कहना…….
यता यात प्रभारी गजेन्द्र केन का कहना है की स्कूल बसों की लगातर चैकिंग की जायेगी यदी कोई भी स्कूल बस नियमो का उलंघन करअनियमितता करते पाये जायेंगे तो अन पर यतायात पुलिस यथासंभव कारवाही करेंगी